कौन हैं समीर मिन्हास? U19 एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ खेली 172 रनों की तूफानी पारी

IND vs PAK: दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज फाइनल मुकाबले में एक नाम पूरी दुनिया की जुबान पर छा गया है— समीर मिन्हास.
Sameer Minhas

समीर मिन्हास

IND vs PAK: दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज फाइनल मुकाबले में एक नाम पूरी दुनिया की जुबान पर छा गया है— समीर मिन्हास. पाकिस्तान के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुटाते हुए धमाकेदार शतकीय पारी खेली, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए. उनकी इस पारी के सहारे ही पाकिस्तान ने भारत को 348 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया और 191 के बड़े अंतर से जीत हासिल की.

कौन हैं समीर मिन्हास?

समीर मिन्हास पाकिस्तान के उभरते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उनका जन्म 2 दिसंबर 2006 को मुल्तान, पाकिस्तान में हुआ था. वह एक क्रिकेटिंग बैकग्राउंड वाले परिवार से आते हैं. समीर के बड़े भाई अराफात मिन्हास भी एक जाने-माने क्रिकेटर हैं, जो पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

फाइनल में भारत के खिलाफ मचाया तबाही

एशिया कप के फाइनल में जब पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ उतरी, तो समीर मिन्हास ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया. समीर ने मात्र 113 गेंदों में 172 रन बनाए. उनकी इस पारी में 17 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. उन्होंने अपना शतक केवल 71 गेंदों में पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक रहा.

यह भी पढ़ें: Team India: 2024 से 2026 तक कितनी बदली टीम इंडिया? दिग्गजों के संन्यास के बाद अब नए खिलाड़ियों पर दारोमदार

बनाए कई विश्व रिकॉर्ड

समीर मिन्हास की यह पारी केवल एक सामान्य शतक नहीं थी, समीर अब अंडर-19 एशिया कप फाइनल के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (172) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सामी असलम (134 रन, 2012) का रिकॉर्ड तोड़ा. इस एशिया कप के 5 मैचों में समीर ने 157.00 की औसत से कुल 471 रन बनाए. वह एक ही सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

ज़रूर पढ़ें