वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड टूटा, यूथ वनडे में पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने जड़ा सबसे तेज शतक
समीर मिन्हास
Sameer Minhas: कहते हैं क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए, और इस बार भारत के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी का एक बड़ा रिकॉर्ड धराशायी हो गया है. पाकिस्तान के उभरते हुए युवा बल्लेबाज समीर मिन्हास ने अंडर-19 स्तर पर सबसे तेज शतक जड़ने का नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मिन्हास ने यह कारनामा जिम्बाब्वे के खिलाफ किया है.
वैभव का रिकॉर्ड टूटा
भारत के वैभव सूर्यवंशी ने पिछले साल इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ महज 52 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचाया था. वे अंडर-19 वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. लेकिन समीर मिन्हास ने इस जादुई आंकड़े को पार करते हुए नया इतिहास लिख दिया है. अब वैभव के नाम दूसरा और तीसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
42 गेदों में जड़ा शतक
समीर मिन्हास ने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे के खिलाफ मूकाबले में हासिल की है. मिन्हास ने केवल 42 गेदों में अपना शतक पूरा किया और यूथ वनडे के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. जिम्बाब्वे ने इस मैच में 159 रन का टारगेट दिया दिया था. पाकिस्तान ने जिसे बिना कोई विकेट गवाए 17वें ओवर में हासिल किया और मिन्हास की धाकड़ पारी ने अहम रोल निभाया.
यूथ वनडे में सबसे तेज शतक (बनाम)
42- समीर मिन्हास (जिम्बाव्बे, 2026)
52- वैभव सूर्यवंशी (इंग्लैंड, 2025)
56- वैभव सूर्यवंशी (UAE, 2025)
63- कासिम अकरम (श्रीलंका, 2022)
65- जेडन ड्रेपर (भारत, 2025)
यह भी पढ़ें: आईपीएल से निकाले जाने के बाद अब PSL में खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान, बांग्लादेशी खिलाड़ी पर पाक हुआ मेहरबान