DC vs LSG: दिल्ली के हाथों हार के बाद गोयनका-पंत की फोटो वायरल, क्या हार पर भड़के थे लखनऊ के मालिक?

मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के कप्तान ऋष्भ पंत और टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच बातचीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Sanjeev Goenka and Rishabh Pant

संजीव गोयनका और ऋप्भ पंत

DC vs LSG: कल दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाइंटस को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट हरा दिया. दिल्ली के मैच जीतने के चांस काफी कम नजर आ रहे थे. लेकिन आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने मैच का दिल्ली की झोली में डाल दिया. मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के कप्तान ऋष्भ पंत और टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच बातचीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

मैच के बाद भड़के संजीव गोयनका?

इस हार के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका को मैदान पर कप्तान ऋषभ पंत से चर्चा करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें पंत, गोयनका को कुछ समझाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में ऋषभ पंत के हावभाव यह संकेत दे रहे थे कि टीम के मालिक इस हार से खुश नहीं थे. यही नहीं इस बातटीत के दौरान लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर को भी वहां मौजूद देखा गया. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब लखनऊ की हार के बाद संजीव गोयनका मैदान में आकर टीम के कप्तान से चर्चा करते दिखे हों.

सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों के बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने एकस पर एक पोस्ट किया. इसे चल रहे विवाद से भी जोड़ के देखा जा सकता है. उन्होंने लिखा कि मैदान पर भिडंत और मैदान के बाहर प्यार, अब अगले मुकाबले पर नजर.

पिछले साल राहुल पर भड़के थे संजीव गोयनका

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक मैच में लखनऊ को 10 विकेट से बड़ी हार दी थी. इस शर्मनाक हार के बाद संजीव गोयनका ने मैदान में उतरकर तब के कप्तान केएल राहुल को सभी के सामने फटकार लगाई थी. यह घटना काफी चर्चा में रही थी और इसके बाद केएल राहुल को अगले सीजन से पहले लखनऊ टीम से रिलीज कर दिया गया था. अब राहुल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें: IPL में MP के बेटे आशुतोष शर्मा का जलवा, धाकड़ बल्लेबाजी से हारी बाजी को जीत में बदला

ज़रूर पढ़ें