Sanju Samson के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 की राह मुश्किल, इस युवा ओपनर के बयान से तेज हुई अटकलें

Sanju Samson: भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. धर्मशाला में खेले गए तीसरे मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है.
Sanju Samson

संजू सैमसन

Sanju Samson: भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. धर्मशाला में खेले गए तीसरे मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है. लेकिन इस सीरीज में अब तक संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. भले ही टीम में उनके पीअर्स फ्लॉप हो रहे हैं. इसी बीच युवा विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा का हालिया बयान फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जिसने अगले टी20 विश्व कप 2026 में संजू सैमसन की जगह को लेकर चल रही बहस को फिर से हवा दे दी है.

अभिषेक शर्मा का बयान

हाल ही में, अभिषेक शर्मा ने एक बातचीत में ऐसा बयान दिया. अभिषेक ने तीसरे टी20 में भारत की जीत के बाद कही, “मैं आपको एक बात साफ़-साफ़ बता देता हूँ, कि मेरा यकीन करो, ये दोनों लड़के वर्ल्ड कप में और उससे पहले, इस सीरीज़ में भी हमारे लिए मैच जितवाएँगे!” इस बयान से साफ समझा जा सकता है कि उनको शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की मैच जिताने की काबिलियत पर पूरा भरोसा है. उनके इस बयान से माना जा रहा है कि संजू सैमसन के लिए अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए राह मुश्किल हो गई है.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: चैंपियंस ट्रॉफी जीत और टेस्ट में निराशा, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रोलर कोस्टर की तरह रहा ये साल

प्लेइंग-XI में संजू के लिए चुनौती

संजू सैमसन के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 की प्लेइंग-XI में जगह बनाना एक कड़ी चुनौती बना हुआ है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, संजू ने कुछ समय के लिए ओपनिंग की और शानदार प्रदर्शन भी किया था. लेकिन शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाए जाने और उनकी वापसी के बाद संजू को ओपनिंग से हटना पड़ा.

इसके अलावा संजू टीम को एक मजबूत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर का भी ऑप्शन देते हैं. लेकिन मिडिल ऑर्डर में मौका मिलने पर भी संजू अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. टीम मैनेजमेंट अब फिनिशर की भूमिका के लिए जितेश शर्मा को प्राथमिकता दे रहा है, जो नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं.

ज़रूर पढ़ें