Saudi Arabia में होगा 2034 का फुटबॉल वर्ल्ड कप, 2030 के लिए इन देशों को मिली संयुक्त मेजबानी
Saudi Arabia: फीफा ने 2030 और 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी का ऐलान कर दिया है. फुटबॉल वर्ल्ड कप 2034 की मेजबानी सऊदी अरब को दी गई है, जबकि 2030 वर्ल्ड कप का आयोजन स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को मिलकर करेंगे. यह घोषणा फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो ने की.
अरब देशों की फुटबॉल में बढ़ती ताकत 2022 के कतर वर्ल्ड कप से ही साफ दिखने लगी थी. कतर ने उस आयोजन को बेहद सफलतापूर्वक अंजाम दिया और दुनिया भर में उसकी सराहना हुई. कतर वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने लियोनल मेसी की कप्तानी में फ्रांस को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया.
सऊदी अरब की मेजबानी के क्या हैं मायने
कतर के इस ऐतिहासिक आयोजन के बाद सऊदी अरब ने भी फुटबॉल में अपना निवेश बढ़ाया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे सुपरस्टार खिलाड़ी को 200 मिलियन डॉलर के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के साथ सऊदी अरब की लीग में शामिल करना इसी रणनीति का हिस्सा था.
सऊदी अरब की मेजबानी अरब देशों की फुटबॉल में बढ़ती हिस्सेदारी को दिखाती है. सऊदी अरब ने हाल के वर्षों में फुटबॉल पर बड़े स्तर पर निवेश किया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा नेमार, करीम बेंज़ेमा और सादियो माने जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को सऊदी प्रो लीग में शामिल करने के प्रयासों ने दुनिया का ध्यान खींचा है. वर्ल्ड कप 2034 की मेजबानी इसके लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकती है.
2030 वर्ल्ड कप तीन महाद्वीपों की संयुक्त मेजबानी
2030 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी पहली बार तीन स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को दी गई है. इस अनोखे आयोजन में तीन देशों की साझेदारी फुटबॉल को और ग्लोबल बनाने की कोशिश का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट में होगी भारतीय बल्लेबाजों की ‘अग्निपरीक्षा’, रोहित ब्रिगेड को इन चुनौतियों से पाना होगा पार
अगले तीन वर्ल्ड कप के मेजबान
- 2026 वर्ल्ड कप: अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको
- 2030 वर्ल्ड कप: स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को
- 2034 वर्ल्ड कप: सऊदी अरब