साइफर्ट ने शाहीन अफरीदी को धोया, एक ही ओवर में जड़े 4 छक्के, सोशल मीडिया पर लोग बोले- ये कैसा प्रीमियम फास्ट बॉलर?

तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है.
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड ने पहले दो मैचों में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. बारिश प्रभावित दूसरे मैच में कीवियों ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. ये मैच केवल 15-15 ओवर का खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गवाकर जैसे-तैसे 135 रन का टारगेट दिया था. जिसे न्यूजीलैंड ने 5 विकेट गवाकर आसानी से 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया.
इस मैच पाकिस्तान के प्रीमियम फास्ट बॉलर शाहीन अफ्रीदी की जोरदार धुलाई हुई. न्यूजीलैंड के ओपनर टिम साइफर्ट ने शाहीन के एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ दिए. शाहीन ने एक ओवर पहले ही मेडन ओवर से दबाव बढ़ाया था. मगर उनके अगले ओवर में साइफर्ट ने 4 छक्के मारकर सारा दबाव खत्म कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर शाहीन का जनकर मजाक बन गया. एक यूजर ने लिखा, “ये कैसा प्रीमियम फास्ट बॉलर?”
इस तरह की गेंदबाजी के बाद एक यूजर का पाकिस्तान टीम पर गुस्सा फूटा. उसने लिखा कि विराट कोहली ने जैसे अफरीदी को मारा, वो कोई बड़ी बात नहीं है. शाहीन अफरीदी और हैरिस रॉफ जैसे गेंदबाजों को कोई भी मार सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL से पहले ‘एनीमल’ अवतार में दिखे MS Dhoni, वांगा के साथ मिलकर खूब मचाया धमाल