घर में भी जलील हो रहे मोहसिन नकवी, शाहिद अफरीदी बोले- PCB चीफ को छोड़ देना चाहिए पद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मोहसिन नकवी पर हमला बोला है. अफरीदी ने नकवी के दो पदों पर रहने को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि दो पदों पर नकवी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं.
Mohsin Naqvi

शाहिद अफरीरी और मोहसिन नकवी

Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही है. पहले एशिया कप फाइनल में ट्रॉफी विवाद के बाद भारत से मांफी मांग कर किरकिरी हुई. बीसीसीआई के एक्शन के बाद उन्हें मांफी मांगनी पड़ी थी. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मोहसिन नकवी पर हमला बोला है. अफरीदी ने नकवी के दो पदों पर रहने को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि दो पदों पर नकवी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं.

शाहिद अफरीदी ने बोला हमला

मोहसिन नकवी पर हमला बोलते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘PCB का काम गृह मंत्रालय के काम से बिल्कुल अलग है और दोनों ही पद बहुत ज्यादा समय मांगते हैं. उन्होंने नकवी को जल्द से जल्द इस संबंध में एक बड़ा फैसला लेने की सलाह दी. नकवी खुद कहते हैं कि उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. वह सिर्फ सलाहकारों पर निर्भर नहीं रह सकते क्योंकि ये सलाहकार उन्हें कहीं नहीं ले जा रहे हैं.’

पाकिस्तान क्रिकेट को तबाह कर दिया

अफरीदी से पहले भी कई लोगों नकवी के काम काज पर सवाल खड़े किए हैं. पीटीआई के नेता मूनिस इलाही ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर उनमें हिम्मत है तो उन्हें मोहसिन नकवी के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने इतने कम समय में पाकिस्तान क्रिकेट को तबाह कर दिया. यह बेशर्म इंसान किसी तरह का अफसोस महसूस नहीं करता, लेकिन जिन्होंने इसे बिठाया है, उन्हें सोचना चाहिए. इसे तुरंत हटाना चाहिए.” वहीं, सिंध के पूर्व गवर्नर मोहम्मद जुबैर ने कहा पाकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया, जिसके चलते टीम को भारत से लगातार तीन हार झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: अहमदाबाद में KL Rahul शो, होम सीरीज में 3211 दिनों के बाद जड़ा शतक

ज़रूर पढ़ें