ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अचानक लिया संन्यास से वापसी का फैसला, बताई ये वजह

Shakib Al Hasan Returns: शाकिब अल हसन ने ‘बियर्ड बिफोर विकेट’ में कहा, मैं पहली बार ये बता रहा हूं कि ‘मैंने ऑफिशियल तौर पर सभी फॉर्मेट्स से संन्यास नहीं लिया है."
Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन

Shakib Al Hasan Comeback Reason: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मैट्स से अपने संन्यास के फैसले को वापस लेने की इच्छा व्यक्त की है. यह फैसला उन्होंने तब लिया, जब एक साल पहले ही उन्होंने अचानक खेल को अलविदा कह दिया था. शाकिब ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2024 में भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट के रूप में खेला था, जिसके बाद उनके करियर पर विराम लग गया था.

किस वजह से शाकिब ने लिया था संन्यास

बता दें कि शाकिब के ऊपर साल 2024 में कथित हत्या के मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज हुई थी, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट्स से संन्यास का ऐलान किया था. वहीं, मई 2024 के बाद से वो अपने देश (बांग्लादेश) वापस नहीं लौटे हैं. शाकिब ने डेढ़ साल से अधिक समय विदेश में बिताने के बाद एक बार फिर से अपने देश लौटने की इच्छा जाहीर की है.

घरेलू सीरीज में शाकिब ने खेलने की इच्छा जताई 

शाकिब ने कहा कि वे एक बार फिर से घरेलू सीरीज खेलना चाहते हैं, लेकिन सिर्फ एक सीरीज के लिए खेलेंगे उसके बाद फिर से हमेशा के लिए संन्यास ले लेंगे. आगे उन्होंने कहा कि वो बांग्लादेश में फेयरवेल सीरीज खेलना चाहते हैं और उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर पूरा भरोसा है कि उन्हें टीम की तरफ से एक बार खेलने का मौका अवश्य दिया जाएगा.

शाकिब ने पॉडकास्ट में बताई वजह

बांग्लादेशी क्रिकेटर ने ‘बियर्ड बिफोर विकेट’ में कहा, “मैं पहली बार ये बता रहा हूं कि ‘मैंने ऑफिशियल तौर पर सभी फॉर्मेट्स से संन्यास नहीं लिया है.” आगे उन्होंने बताया कि मेरा बहुत मन है कि मैं एक बार बांग्लादेश वापस जाऊं और एक पूरी सीरीज खेलूं, जिसमें वनडे, टेस्ट और टी20 शामिल हो इसके बाद मैं फिर संन्यास ले लूंगा.

ये भी पढ़ें-IND vs SA: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव, यशस्वी जायसवाल बाहर, शुभमन गिल की वापसी

शाकिब ने उम्मीद जताई

शाकिब ने उम्मीद जताई है कि वह घरेलू सरजमीं पर एक विदाई सीरीज खेलकर अपने फैंस को अलविदा कह सकेंगे. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है इसीलिए मैं अभी भी टी20 लीग खेल रहा हूं और मुझे लगता है कि ऐसा होगा. जब कोई खिलाड़ी कुछ कहता है, तो वो अपनी बात पर कायम रहता है और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं अच्छा खेलूं या नहीं.”

ज़रूर पढ़ें