तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ बताने पर भड़के बांग्लादेशी कप्तान नजमुल, BCB चीफ को सुनाई खरी-खोटी

BCB: बांग्लादेश ने अगले महीने शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इंकार कर दिया है. यह विवाद तेज गेंजबाज रहमान के बाहर होने के बाद बढ़ा है.
Najmul Hussain Shanto

कप्तान नजमुल

BCB: बांग्लादेश ने अगले महीने शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इंकार कर दिया है. यह विवाद तेज गेंजबाज रहमान के बाहर होने के बाद बढ़ा है. अब बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने स्वीकार किया है कि टीम के भीतर हालात ‘सब कुछ ठीक है’ दिखाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है.

खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर

शान्तो ने बड़ा बयान देते हुए कहा अगले महीने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर बनी अनिश्चितता अब खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भारी पड़ने लगी है. शान्तो ने कहा कि हर वर्ल्ड कप से पहले कोई न कोई विवाद खड़ा हो जाता है, जिसका असर मैदान पर टीम के नतीजों पर पड़ता है. उन्होंने अफसोस जताया कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि टीम कहां खेलेगी.

तमीम इकबाल का अपमान

सबसे ज्यादा तीखा हमला शान्तो ने बीसीबी (BCB) निदेशक एम. नजमुल इस्लाम पर किया, जिन्होंने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘भारत का एजेंट’ कहा था. शान्तो ने कहा कि तमीम जैसे सफल खिलाड़ी और पूर्व कप्तान के लिए ऐसी टिप्पणी सुनना उनके लिए और पूरी टीम के लिए बेहद दुखद है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कोई सफल खिलाड़ी हो या नहीं, हर क्रिकेटर सम्मान का हकदार है. बोर्ड की तुलना माता-पिता से करते हुए शान्तो ने कहा, “अभिभावक अगर सुधार करना चाहते हैं तो घर में करते हैं, सबके सामने तमाशा नहीं बनाते.”

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा वनडे सीरीज का आगाज, जानें कब और कहां देखें लाइव एक्शन

क्या है पूरा विवाद?

बीसीबी और बीसीसीआई के इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब बीसीसीआई के निर्देश पर तेज गेंदबाज रहमान को केकेआर ने टीम से बाहर कर दिया. बता दें ती आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने 9.2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. लेकिन रहमान को बाहर का रास्ता दिखाना बीसीबी रास नहीं आया था.

इसके बाद सुरक्षा कारणों और बढ़ते राजनीतिक तनाव का हवाला देते हुए ICC से मांग की थी कि भारत में होने वाले बांग्लादेश के मैचों को किसी न्यूट्रल वेन्यू में शिफ्ट कर दिया जाए. जिस पर तमीम इकबाल ने कहा थी कि कुछ भी करने से पहले सोच लें.

ज़रूर पढ़ें