IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस में इस ऑलराउंडर की होगी वापसी! LSG के साथ ऑल-कैश ट्रेड डील पक्की

IPL 2026: भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अब एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर लौटने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक ऑल-कैश ट्रेड डील पर सहमति बन चुकी है.
Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर

IPL 2026: भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अब एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर लौटने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक ऑल-कैश ट्रेड डील पर सहमति बन चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों टीमों ने IPL मेनेजमेंट को इस डील की जानकारी दे दी है.

MI से पुराना है रिश्ता

अगर मुंबई इंडियस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच यह ट्रेड डील हो जाती है, तो एक तरह से शार्दुल ठाकुर की घर वापसी होगी. शार्दुल पहले भी पांच बार की चैंपियन मुंबई से जुड़े रहे हैं. उन्होंने 2010 से 2012 तक मुंबई इंडियंस के साथ सपोर्ट बॉलर के रूप में जुड़े रहे थे. इसके अलावा वे घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.

पहले भी ट्रेड डील का हिस्सा रहे हैं शार्दुल

यह ट्रेड शार्दुल ठाकुर के IPL करियर में तीसरा मौका है जब वे ट्रेड के ज़रिए टीम बदल रहे हैं. इससे पहले 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब से खरीदा था, जबकि 2023 सीज़न से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) से ट्रेड किया था. दिलचस्प बात यह है कि तीनों बार यह ऑल-कैश डील ही रही.

यह भी पढ़ें: “उन जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ता है”, मोहम्मद शमी पर कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान

IPL 2025 में औसत रहा प्रदर्शन

IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में ठाकुर अनसोल्ड रहे थे. इसके बाद LSG ने उन्हें मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर शामिल किया था. ठाकुर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए 10 मैच खेले और 11.02 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट हासिल किए थे. उनके औसत प्रदर्शन को ही ट्रेड के पीछे बड़ी वजह माना जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें