IPL 2025: गुजरात पहुंचे सिराज की शशांक सिंह ने ली जमकर खबर, आखिरी ओवर में ठोंके 5 चौके, शतक पूरा नहीं कर पाये श्रेयस

RCB के लिए 7 सालों तक खेलने के बाद गुजरात की जर्सी पहनने वाले सिराज पहले ही मैच में काफी महंगे साबित हुए. सिराज ने 10 ओवर में 54 रन दिए जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.
While playing against Gujarat Titans in IPL, Shashank Singh hit 5 fours in one over of Siraj.

IPL में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए शशांक सिंह ने सिराज के एक ओवर में 5 चौके जड़ दिए.

 GT vs PBKS: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की शानदार पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया. पंजाब ने गुजरात को उनके ही घर में मात दी है. इस मैच में मोहम्मद सिराज की बुरी तरह पिटाई हुई. शशांक सिंह ने सिराज के आखिरी ओवर में 5 चौके जड़ दिए और इस ओवर में कुल 23 रन बने. शशांक ने आखिरी ओवर की सारी गेंदें खेलीं. इस कारण दूसरे छोर पर खड़े श्रेयस अय्यर अपना शतक भी नहीं पूरा कर सके. श्रेयस 97 रनों पारी के साथ नॉटआउट रहे. इस मैच में सिराज ने 10 ओवर में 54 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

7 साल तक RCB का हिस्सा रहे सिराज

अनुभवी गेंदबाज 7 साल तक RCB का हिस्सा रहे हैं. हालांकि टीम बदलने के बाद उन्होंने कहा था कि गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनने पर मुझे काफी खुशी हो रही है और मैं अपना 100 प्रतिशत देना चाहता हूं. हालांकि कुछ दिन पहले RCB छोड़ते वक्त उन्होंने विराट कोहली को मिस करने की बात कही थी. सिराज ने कहा था, ‘नए सत्र से पहले गुजरात की टीम से जुड़कर अच्छा लग रहा है. RCB को छोड़ना मेरे लिए इमोशनल मोमेंट रहा,क्योंकि विराट भाई ने मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया है’

श्रेयस बोले- मेरे शतक की मत सोचो, शॉट लगाओ

गुजरात के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने नॉट आउट रहते हुए 97 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन आखिरी ओवर में स्ट्राइक ना मिलने के कारण वह शतक पूरा नहीं कर सके. मैच के बाद पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह ने बताया, ‘श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवर में खुद आकर मुझसे कहा कि मेरे 100 की चिंता मत करो, बस हर गेंद पर शॉट लगाओ. यह एक टीम गेम है और श्रेयस निस्वार्थ भाव से टीम स्प्रिट के साथ खेलने वालों में से एक हैं.’

जीत के साथ पंजाब किंग्स ने किया आगाज

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 का शानदार आगाज किया है. पंजाब ने अहमदाबाद में खेले गए 5वें मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने गुजरात को 244 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था. जोश बटलर 54 रन और साई सुदर्शन 74 रन की पारियों की बदौलत गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी. लेकिन गुजरात के बल्लेबाज 15 रन ही बना सके और पंजाब ने 11 रन से मैच जीत लिया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द अवार्ड चुना गया. उन्होंने 97 रन की नाबाद पारी खेली.

ज़रूर पढ़ें