“वापस आ जाओ विराट!”, शशि थरूर को खली ओवल टेस्ट में कोहली की कमी

कांग्रेस सांसद शशि थरूर को कोहली की कमी खल रही है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर ओवल टेस्ट में कोहली की कमी के बारे में कहा. साथ ही उन्होंने विराट से संन्यास वापस लेने की बात भी कही.
Virat Kohli

विराट कोहली और शशि थरूर

Virat Kohli: क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली बड़े नाम है. उन्होंने पूरी दुनिया में अपने बल्ले और अग्रेसिव कप्तानी से धूम मचाई है. फिर चाहे कोई भी फॉर्मैट हो या गेंदबाज हो. उन्होंने रनों के पहाड़ खड़े किए हैं. लेकिन आईपीएल के दौरान मई में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. दिग्गज बल्लेबाज के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था.

फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही. सीरीज का आखिरी टेस्ट ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को कोहली की कमी खल रही है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर ओवल टेस्ट में कोहली की कमी के बारे में कहा. साथ ही उन्होंने विराट से संन्यास वापस लेने की बात भी कही.

“वापस आ जाओ विराट!”

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मुझे इस सीरीज़ के दौरान कई बार विराट कोहली की कमी महसूस हुई, लेकिन इस टेस्ट मैच में जितनी महसूस हुई उतनी कभी नहीं हुई. उनका धैर्य और जोश, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति, और उनकी शानदार बल्लेबाज़ी, शायद कुछ और ही नतीजा देती. क्या उन्हें संन्यास से बाहर निकालने के लिए बहुत देर हो चुकी है? विराट, देश को आपकी ज़रूरत है!”

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल में आखिरी दिन चरम पर रोमांच, सीरीज बराबरी पर होंगी इंडिया की नजरें, गेंदबाजी पर पूरा दारोमदार

इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरज में 4 मैचों के बाद इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला जा रहा है. आज आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट की दरकार है. भारत के 374 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने रूट और ब्रूक के शतकों के दम पर 6 विकेट गवाकर 339 रन बना लिए हैं.

ज़रूर पढ़ें