शेयरिंग रूम में अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाते थे शिखर धवन, रोहित शर्मा ने कर दी थी शिकायत

एक किस्सा 2006 के इंडिया ए दौरे से जुडा है. जब धवन अपनी गर्लफ्रेंड को रूम में लाते थे और उनके रुम पार्टनर रोहित ने उनकी शिकायत करदी थी.
Shikhar Dhawan and Rohit Sharma

शिखर धवन और रोहित शर्मा

Shikhar Dhawan: पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके शिखर धवन ने एक बड़े ही पुराने किस्से का खुलासा किया है. हाल ही में उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द वन- क्रिकेट, लाइउ एंड मोर’ को रिलीज किया है. इस किताब में पूर्व भारतीय ओपनर ने अपने जीवन और क्रिकेट करियर से जुड़े मुद्दों पर बात की है. ऐसे ही एक किस्सा 2006 के इंडिया ए दौरे से जुडा है. जब धवन अपनी गर्लफ्रेंड को रूम में लाते थे और उनके रुम पार्टनर रोहित ने उनकी शिकायत करदी थी.

अपने रूम में लाते थे गर्लफ्रेंड

अपनी किताब में धवन ने लिखा कि इंडिया ए की टीम साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही थी. उस दौरे पर धवन के साथ रोहित शर्मा भी टीम में शामिल थे. वहां धवन की मुलाकात एक लड़की से हुई थी, जो उन्हें काफी पसंद आई थी. उन्होंने किताब में लिखा, “वह बहुत खूबसूरत थी और मुझे अचानक फिर से प्यार हो गया. मैंने खुद से सोचा कि वह मेरे लिए बनी है और मैं उससे शादी करने के लिए तैयार हो गया था.”

कुछ समय के बाद पूरी टीम और एक सीनीयर सेलेक्टर को भी उनके संबंध के बारे में पता चल गया. उन्होंने लिखा की जब वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर करने जा रहे थे, तब उन्हें सेलेक्टर ने देख लिया था. धवन अपनी गर्लफ्रेंड जिसे किताब में वे एलन कहते है, उसे अपने रूम में लाया करते थे. उस समय धवन और रोहित रूम शेयर किया करते थे. रोहित उनकी शिकायत भी कर दी थी.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में थर्ड अंपायर ने गजब ही कर डाला, दिए 5 विवादित फैसले! कोच सैमी हुए आगबबूला

शानदार रहा है धवन का करियर

शिखर धवन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने अपना पूरा करियर एक ओपनर के रूप में खेला था. उनका प्रदर्शन इनता शानदार रहा कि वनडे में भारतीय क्रिकेट की त्रिमुर्ती में उनकी गिनती होने लगी. जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल थे. उन्होंने अपने करियर में 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उनका सबसे शानदार प्रदर्शन वनडे में रहा. आईसीसी इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मिस्टर आईसीसी’ के नाम से भी जाना गया.

ज़रूर पढ़ें