टेस्ट रैंकिंग में Virat Kohli को झटका, 10 साल बाद टॉप 10 से बाहर, क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर पाएंगे वापसी?

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पूरे 3617 दिनों बाद ऐसा हुआ है कि कोहली टॉप 10 में नहीं हैं. अगर इसे सालों में गिना जाए तो करीब 9 साल और 9 महीने होते हैं, यानी लगभग 10 साल.
Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली, पिछले कुछ समय से खराब फोर्म में चल रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद विराट केवल टेस्ट और वनडे खेल रहे हैं. भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड से लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, और इस बीच विराट कोहली को एक बड़ा झटका भी लगा है.

टेस्ट रैंकिंग में कोहली टॉप 20 से बाहर हो गए हैं, अब 22वें स्थान पर खिसक गए हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पूरे 3617 दिनों बाद ऐसा हुआ है कि कोहली टॉप 10 में नहीं हैं. अगर इसे सालों में गिना जाए तो करीब 9 साल और 9 महीने होते हैं, यानी लगभग 10 साल.

खराब फोर्म से गुजर रहे कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को जीत तो मिली, लेकिन कोहली ने वहां भी रन नहीं बनाए. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें कोहली का प्रदर्शन और भी खराब रहा. अपनी पिछली 10 पारियों में कोहली ने केवल 192 रन बनाए हैं, और उनका औसत 21.33 का रहा है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें कैसा है रिकॉर्ड

अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया

अब विराट कोहली के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है, जिसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है.

ज़रूर पढ़ें