Champions Trophy से पहले टीम इंडिया को झटका, Jasprit Bumrah हो सकते हैं लीग स्टेज मैचों से बाहर
Champions Trophy: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर चोट के कारण सुर्खियों में हैं. अगले महीने होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले यह खबर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए निराशाजनक है. बुमराह पीठ की चोट के चलते इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज मैचों से बाहर हो सकते हैं. बुमराह को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान पीठ में समस्या हुई.
सिडनी में खेले गए इस मैच के दूसरे दिन बुमराह मैदान से बाहर चले गए थे और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके. इसके बाद स्कैन रिपोर्ट में पीठ की ऐंठन की पुष्टि हुई, जिससे वह जूझ रहे हैं. फिलहाल, बुमराह NCA बेंगलुरु में अपने रिहैबिलिटेशन के लिए रिपोर्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. वहां उनकी चोट का इलाज और फिटनेस पर नजर रखी जाएगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना की मुश्किल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. सेलेक्टर्स उनकी चोट और रिकवरी की स्थिति का आकलन करने के बाद ही चैम्पियंस ट्रॉफी में उनके चयन पर फैसला करेंगे. ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी अनुपस्थिति से टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि बुमराह की धारदार गेंदबाजी किसी भी मैच का रुख पलटने में सक्षम है.
टीम इंडिया पर पड़ेगा असर
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं और उनकी अनुपस्थिति से टीम की गेंदबाजी लाइन-अप कमजोर हो सकती है. ऐसे में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, और उमरान मलिक जैसे गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव होगा. हालांकि, टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि बुमराह जल्द ही अपनी चोट से उबरकर टूर्नामेंट के अहम मुकाबलों में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है मौका, ये है बड़ी वजह