Shreyas Iyer बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, चैंपियंस ट्रॉफी में किया था दमदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर
ICC Player of the Month: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजा गया है. अय्यर ने भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भुमिका निभाई थी. वे 243 रनों के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे थे. अय्यर के साथ न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और जैकब डफी को भी नॉमिनेट किया गया था. लेकिन अय्यर ने उनको पिछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है.
यह अवार्ड जीतने के बाद अय्यर ने कहा, ” मार्च के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुने जाने पर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूँ. यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से विशेष है, खासकर उस महीने में जब हमने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती – एक ऐसा क्षण जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. इतने बड़े मंच पर भारत की सफलता में योगदान देने में सक्षम होना कुछ ऐसा है जिसका हर क्रिकेटर सपना देखता है.
“मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ़ का उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूँ. फैंस को भी दिल से धन्यवाद – आपकी ऊर्जा और प्रोत्साहन हमें हर कदम पर आगे बढ़ने में मदद करते हैं.” अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेले 5 मैचों में 243 रन बनाए थे. जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल में खेली दमदार पारी भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR: आज अपनी पुरानी टीम केकेआर से भिड़ेंगे श्रेयस अय्यर, देखें किसका पलड़ा है भारी