“टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा?”, एशिया कप के लिए ना चुने जाने पर भड़के श्रेयस अय्यर के पिता
श्रेयस अय्यर और उनके पिता संतोष अय्यर
Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इसमें श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में अय्यर ने सभी को प्रभावित किया था. लेकिन इसके बावजूद उनका ना चुने जाने पर सबको चौंका दिया है. अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने उनके टीम में ना चुने जाने पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अय्यर सभी फॉर्मेटों लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर भी टीम में चुना नहीं जा रहा है.
अय्यर के पिता ने जताई निराशा
अय्यर के पिता ने कहा, “मुझे नहीं पता कि श्रेयस को भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा. वह साल दर साल आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स तक, और वह भी एक कप्तान के रूप में. उन्होंने 2024 में केकेआर को आईपीएल खिताब के लिए भी कप्तानी की और इस साल पीबीकेएस को फाइनल में पहुंचाया.” बता दें कि अय्यर ने 2025 आईपीएल सीजन में 603 रन और चैंपियंस ट्रॉफी में 243 रन बनाए थे
उन्होंने आगे कहा, “मैं यह नहीं कह रहा कि उन्हें भारतीय कप्तान बनाओ, लेकिन कम से कम उन्हें टीम में तो चुनो – भले ही उन्हें टीम से बाहर रखा जाए, लेकिन उनके चेहरे पर असंतोष नहीं दिखता. वह बस कहेंगे ‘मेरा नसीब है’ (यह मेरी किस्मत है) अब आप कुछ नहीं कर सकते’ – वह हमेशा शांत और शांत रहते हैं. वह किसी को दोष नहीं देते लेकिन अंदर ही अंदर, वह स्वाभाविक रूप से निराश होंगे.”
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer को मिल सकती है वनडे टीम की कमान, इस रिपोर्ट में बड़ा दावा
अजीत अगरकर ने कही अजीब बात
एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त को टीम का ऐलान किया गया था. इसमें अय्यर के शामिल न होने पर चीफ सेलेक्टर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया था. जिस पर उन्होंने कहा, “श्रेयस के संबंध में, आपको मुझे बताना होगा कि हम किसे बदल सकते हैं. इसमें न तो उसकी कोई गलती है, न ही हमारी. बात बस इतनी है कि आप 15 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं और उस समय उसे अपने मौके का इंतज़ार करना होगा.”