IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की फिटनेस को मिली ‘हरी झंडी’, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मचाएंगे कोहराम!

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर की जान कहे जाने वाले श्रेयस अय्यर अब मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बीसीसीआई के 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' ने अय्यर को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है.
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर की जान कहे जाने वाले श्रेयस अय्यर अब मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ ने अय्यर को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है. अब अय्यर का रिहैबिलिटेशन पूरा हो चुका है और वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे. यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. अय्यर की वापसी से भारत के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.

विजय हजारे ट्रॉफी में दिखाई फॉर्म

अय्यर की फिटनेस पर लगा प्रश्नचिह्न तब हटा जब उन्होंने 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए तूफानी पारी खेली. हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में अय्यर ने महज 53 गेंदों में 82 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इस पारी के दौरान उनकी रनिंग और शॉट सिलेक्शन ने मेडिकल टीम को भरोसा दिलाया कि वे पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं.

वो गंभीर चोट, जिसने तीन महीने दूर रखा

अय्यर पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में चोटिल हो गए थे. कैच लपकने के प्रयास में वे पसलियों के बल गिरे थे, जिससे उनकी स्प्लीन को गंभीर नुकसान पहुंचा था और इंटरनल ब्लीडिंग हुई. इस गंभीर स्थिति के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज व घरेलू टी20 टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को वर्ल्ड कप खेलने भारत आना ही होगा, नहीं तो कटेंगे अंक, ICC की BCB को दो टूक

भारत की वनडे टीम

शुबमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल

वनडे सीरीज का शेड्यूल

11 जनवरी- पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी- दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी- तीसरा वनडे, इंदौर

ज़रूर पढ़ें