IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने ऐसा कैच लपका, आ गई कपिल देव की याद, मगर चोट ने बढ़ाई फैंस की चिंता, VIDEO

कंगारू विकेटकीपर को पवेलियन भेजने के लिए श्रेयस अय्यर ने कपिल देव के अंदाज में शानदार कैच पकड़ा. लेकिन उनकी चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है.
IND vs AUS

श्रेयस अय्यर

IND vs AUS: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने भारत को 237 रन का टारगेट दिया है. इस आखिरी मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी शानदार रही है. भारतीय फील्डरों ने भी गेंदबाजों का जनकर साथ दिया. कंगारू विकेटकीपर को पवेलियन भेजने के लिए श्रेयस अय्यर ने कपिल देव के अंदाज में शानदार कैच पकड़ा. लेकिन उनकी चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है.

कपिल देव की दिलाई याद

राणा की गेंद पर कैरी ने हवा में शोट खेला. लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे श्रेयस अय्यर ने गेंद की दिशा में तेजी से उलटी दौड़ लगानी शुरू कर दी. लगभग 20-25 मीटर की दूरी तय करने के बाद, उन्होंने सही समय पर हवा में छलांग लगाई और पूरी तरह से डाइव लगाते हुए गेंद को लपक लिया.

उनके इस पीछे की ओर दौड़कर हवा में डाइव लगाकर कैच लपकने के अंदाज ने तुरंत 1983 विश्व कप फाइनल में विवियन रिचर्ड्स का कैच लपकने वाले महान खिलाड़ी कपिल देव की यादें ताजा कर दीं. कमेंटेटरों ने भी अय्यर के इस प्रयास की जमकर तारीफ की और इसे विश्व स्तरीय बताया.

चोट ने बढ़ाई चिंता

कैच पूरा करने के बाद, अय्यर अपने बाएं तरफ बुरी तरह गिरे और असहज महसूस करने लगे. वह कैच लेने के बाद मैदान पर ही पेट और कूल्हे को पकड़कर लेट गए. टीम के साथी खिलाड़ी और फिजियो तुरंत उनके पास पहुंचे. प्राथमिक जांच के बाद, चोट की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें उपचार के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: हर्षित राणा ने आलोचकों को दिया करारा जबाव, सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए 4 शिकार

भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिच ओवेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, एडम जाम्पा.

ज़रूर पढ़ें