VHT 2025: वापसी पर बोला अय्यर का बल्ला! न्यूजीलैंड सीरीज से पहले जड़ी फिफ्टी, गिल रहे फ्लॉप

VHT 2025: भारतीय टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर लंबे समय तक चोट के कारण मैदान से बाहर रहने के बाद धमाकेदार वापसी की है.
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

VHT 2025: भारतीय टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर लंबे समय तक चोट के कारण मैदान से बाहर रहने के बाद धमाकेदार वापसी की है. आज विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में मुंबई की ओर से खेलते हुए अय्यर ने अपनी फिटनेस और फॉर्म का लोहा मनवाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले अय्यर की यह पारी भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है.

53 गेंदों में 82 रनों की ‘कप्तानी’ पारी

जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर का पुराना अंदाज देखने को मिला. भारी कोहरे के कारण मैच को 33-33 ओवरों का कर दिया गया था. मुंबई की शुरुआत खराब रही और यशस्वी जायसवाल (15) व सरफराज खान (21) सस्ते में पवेलियन लौट गए.

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और महज 53 गेंदों में 82 रनों की आक्रामक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले. हालांकि, वह अपने शतक से चूक गए और बाएं हाथ के स्पिनर कुशल पाल की गेंद पर आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगी थी चोट

श्रेयस अय्यर की यह वापसी इसलिए खास है क्योंकि उनकी चोट काफी गंभीर थी. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी वनडे के दौरान बाउंड्री पर कैच लपकते हुए वह पसलियों के बल गिर पड़े थे. इस चोट के बाद कुछ दिनों तक अय्यर को आईसीयू में रखा गया था. इस वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सके थे. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वह टीम में शामिल हैं, लेकिन उनका खेलना अभी भी मेडिकल टीम की फाइनल फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर है.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग की ‘गुगली’ में फंसे क्रिकेटर मोहम्मद शमी! भाई के साथ मिला EC का नोटिस, जानें पूरा मामला

शुभमन गिल की खराब फॉर्म जारी

दूसरी ओर, टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए दिन अच्छा नहीं रहा. फूड पॉइजनिंग के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए गिल पंजाब के लिए गोवा के खिलाफ मैदान पर उतरे, लेकिन महज 11 रन (12 गेंद) बनाकर आउट हो गए. उन्हें वासुकी कौशिक ने पवेलियन भेजा.

ज़रूर पढ़ें