“एक पैर में पूरी तरह से लकवा मार गया था”, चोट के बाद छलका श्रेयस अय्यर का दर्द

Shreyas Iyer: टीम इंडिया के दमदार बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी पीठ की चोट पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने मैनजीन जीक्यू से एक इंटरव्यू में अपनी इस चोट पर बात की है.
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer: टीम इंडिया के दमदार बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी पीठ की चोट पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने मैनजीन जीक्यू से एक इंटरव्यू में अपनी इस चोट पर बात की है. बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप के दौरान अय्यर को पीठ में चोट लगी थी. इसके बाद वे लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर रहे थे. लेकिन पिछले साल उन्होंने दमदार वापसी की थी. चोट के बाद वापसी करते हुए वे चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

पैर में पूरी तरह से लकवा मार गया

श्रेयस अय्यर ने अपनी पीठ की चोट से रिकवरी के बारे में बात करते हुए जीक्यू से कहा “कोई भी मेरे दर्द को नहीं समझ सकता. मैं एक पैर में पूरी तरह से लकवाग्रस्त हो गया था. रीढ़ की सर्जरी में आप पीठ में एक रॉड डाल सकते हैं और फिर भी संभाल सकते हैं. लेकिन एक टूटी हुई नस, जो मेरे साथ हुआ, वह वास्तव में बहुत खतरनाक है. दर्द बहुत भयानक था, जो मेरे छोटे पैर की उंगली तक जाता था. यह बहुत डरावना था. लोग एथलीटों को रोबोट की तरह देखते हैं, जिन्हें हर खेल में प्रदर्शन करना होता है. वे नहीं जानते कि पर्दे के पीछे क्या हो रहा है.”

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप में आज टीम इंडिया का यूएई से मुकाबला, देखें हेड टू हेट रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन

लगातार कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर लगातार हर फॉर्मेंट में अपने दमदार प्रदर्शन से लोहा मनवा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन में 50 से औसत से 604 रन बनाए. इससे पहले यूएई में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी उन्होंने 243 रन बनाए. वे स्पिन के शानदार खिलाड़ी है. एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में शायद ही कोई खिलाड़ी उनके जैसे स्पिन का सामना कर पाए.

ज़रूर पढ़ें