Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम में शुभमन गिल नहीं, अय्यर की होगी एंट्री, रिपोर्ट में बड़ा दावा

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर को टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी में भी अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया था.
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. 8 सितंबर से यूएई में टूर्नामेंट का आगाज होगा. अब तक भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 19 अगस्त को टीम का ऐलान किया जा सकता है. बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद टीम का ऐलान होगा.

इस मीटिंग से पहले टीम सेलेक्शन को लेकर बड़ा अपडेट आया है. रिपोर्ट्स में मानें तो टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को झटका लग सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप टीम में गिल को शामिल नहीं किया जाएगा. उनकी जगह श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. अय्यर ने 2023 में आखिरी बार टी20 खेला था. लेकिन अब एशिया कप में उनको मौका दिया जा सकता है.

अय्यर की हो सकती है वापसी

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर को टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी में भी अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया था. चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. स्पिन के खिलाफ अय्यर का प्रदर्शन भी दमदार रहा है. इन सभी बातों को ध्यान रखें तो अय्यर हर मायने में शुभमन गिल से बेहतर विकल्प हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप में खेलने के लिए तैयार जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड दौरे के बाद बना था सस्पेंस

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के मैच के साथ होगी. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खेलेगी. ग्रुप ए में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, यू्एई और ओमान को रखा गया है. इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत के पास थी. लेकिन भारत और पाकिस्तान के तनाव के बाद इसे हाइब्रिड मॉडल पर शिफ्ट कर दिया है. इसलिए सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें