“उन जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ता है”, मोहम्मद शमी पर कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान
मोहम्मद शमी और शुभमन गिल
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कल 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा. सीरीज की शुरुआत से पहले तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी चर्चा का विषय बने हुए हैं. कप्तान शुभमन गिल ने भी शमी के सेलेक्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शुभमन गिल ने कहा की शमी जैसे खिलाड़ियों को बाहर रखना पड़ता है.
गिल का बड़ा बयान
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज पर बात करते हुए कहा, “शमी के स्तर का गेंदबाज़ बहुत कम हैं. लेकिन आपको इस समय खेल रहे गेंदबाज़ों को भी ध्यान में रखना होगा. आकाशदीप, सिराज, बुमराह – इन सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है. कभी-कभी यह बहुत मुश्किल होता है, शमी भाई जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ता है.”
गिल ने आगे कहा की इस परेशानी में हमें पहले से योजना बनानी होगी, खासकर जब हम विदेश दौरे पर हों. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या शमी को आगे कभी टीम में चुना जाएगा. इस सवाल पर गिल ने कहा, “सेलेक्टर्स आपको इसका बेहतर जवाब दे पाएंगे.”
Leading #TeamIndia in his first Test outing at the iconic Eden Gardens 🏟️
— BCCI (@BCCI) November 13, 2025
🗣️🎥 Captain Shubman Gill is ready to live a special moment in the 1⃣st #INDvSA Test 🙌@IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/1MRPTr4Fa4
शमी के सेलेक्शन पर उठ रहे हैं सवाल
मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में शमी को शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद लगातार उनके सेलेक्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल ही में रणजी ट्रॉफी में भी शमी ने दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले 2 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं.