शुभमन गिल ने टेस्ट में 10वां शतक जड़कर रचा इतिहास, तोड़ा कोहली-शर्मा का रिकॉर्ड
शुभमन गिल
Shubman Gill Record: वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है. गिल टेस्ट में बतौर कप्तान 12 पारियों में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इस शतक के साथ ही गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने कप्तान के तौर पर 12 पारियों में कुल पांच बार 50 से ज्यादा रन बनाए थे. जबकि गिल ने कप्तान के तौर पर छह बार 50 से ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है.
गिल ने भारत की पहली पारी में 130वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तीन रन बनाकर अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया. शुभमन ने 176 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह कप्तान के तौर पर 12 पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.
12 पारियों में 50+ रन बनाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान
एमएस धोनी- 8
सुनील गावस्कर- 7
शुभमन गिल- 6
विराट कोहली- 5
विजय हजारे- 5
WTC में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
गिल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 10 शतक लगाए हैं. शुभमन गिल 10 शतकों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा 9 शतकों के साथ दूसरे, जबकि यशस्वी जायसवाल 7 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा, गिल इस साल कप्तान के रूप में पांच टेस्ट मैचों में शतक लगाने में भी सफल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल के साथ कन्फ्यूजन और रन आउट हो गए यशस्वी जायसवाल, दोहरे शतक से चूके, Video
गिल ने एक साल में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है. विराट कोहली ने 2018 में टेस्ट मैचों में पांच शतक लगाए थे. कोहली ने 2017 में पांच और 2016 में चार शतक भी लगाए थे, जिससे वह एक साल में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे.
ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी तोड़ा
गिल ने कप्तान के तौर पर सबसे तेज़ पांच टेस्ट शतक लगाकर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. डॉन ब्रैडमैन ने कप्तान के तौर पर सबसे तेज़ पांच टेस्ट शतक 13 पारियों में लगाए थे. वहीं शुभमन ने 12 पारियों में पांच से ज़्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं. गिल इस सूची में तीसरे कप्तान भी बन गए हैं. एलिस्टर कुक ने 9 पारियों में, सुनील गावस्कर ने 10 पारियों में और शुभमन गिल ने 12 पारियों में पांच शतक लगाए हैं. डॉन ब्रैडमैन ने 13 पारियों में और स्टीव स्मिथ ने 14 पारियों में कप्तान के तौर पर पांच शतक लगाए थे.