Shubman Gill होंगे भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान! BCCI जल्द ही कर सकती है ऐलान
शुभमन गिल
Shubman Gill: जून में आईपीएल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस दैरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब टीम को नया कप्तान मिलेगा. BCCI अब लंबे समय के लिए कप्तानी करने वाले युवा कप्तान की तलाश में हैं. खबरों की माने तो भारतीय वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान शूभमन गिल को टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है.
गिल होंगे टेस्ट कप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल को भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस बात को पक्का कर दिया है. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान 23-24 मई को किया जा सकता है. साथ ही भारतीय टीम के अगले कप्तान का ऐलान किया जा सकता है. इसके साथ गिल टीम मैनेजमेंट के लोगों से मुलाकात कर चुके हैं. वे 2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम की कप्तानी करेंगे. इंग्लैंड दौरे से गिल का टर्म शुरु होगा.
भारत की मुश्किलें बढ़ी
इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम को बढ़ा झटका लगा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके साथ विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. लेकिन बीसीसीआई ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने की बात कही है. अब तक कोहली ने कोई जबाव नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें: “कुत्ते की दुम…टेढ़ी की टेढ़ी”, पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग
भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज (2025)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल