GT vs PBKS: अहमदाबाद में जमकर बोलता है शुभमन गिल का बल्ला, पंजाब पर पड़ सकते हैं भारी
शुभमन गिल
GT vs PBKS: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 18वें सीजन का 5वां मैच खेला जाएगा. इस मैच में गुजरात की कमान शुभमन गिल और पंजाब की कमान पिछले साल के चैंपियंन कप्तान श्रेयस अय्यर संभालेंगे. दोनों टीमें नए सीजन में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी. लेकिन पंजाब की इस कोशिश में शुभमन गिल खलल डाल सकते हैं. गुजरात के होम ग्राउंड में गिल का शानदार रिकॉर्ड हैं और यहां वे किसी भी बॉलिंग लाइनअप पर भारी पड़ते हैं.
अहमदाबाद में गिल का शानदार रिकॉर्ड
शूभमन गिल का अपने आईपीएल होम ग्राउंड पर दबदबा रहा है. वे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गिल ने अब तक इस मैदान पर 18 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें 63 के औसत से 953 रन बनाए हैं. वे इस मैदान पर 1000 रन बनाने के करीब हैं.
अगर गिल आज के मैच में 47 रन बना लेते हैं तो वे इस मैदान पर 1000 आईपीएल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे. पंजाब किंग्स की मुश्किलें भी इस बात से ही बढ़ सकती हैं. शानदार रिकॉर्ड और ओपनिंग में बटलर जैसे दमदार बल्लेबाज का साथ गिल का हौसला बढ़ाएगा.
अब तक का आईपीएल करियर
वहीं, शुभमन गिल के अब तक के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वे भी शानदार रहा है. गिल ने अब तक खेले 103 मैचों की 100 पारियों में 37 के औसत से 3216 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं. गिल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2018 में केकेआर के साथ की थी. फिर, 2022 में वे गुजरात टाइटंस में शामिल हुए. 2024 में हार्दिक पांड्या के मुंबई में शामिल होने के बाद उन्हें कप्तानी सौंपी गई.
यह भी पढ़ें: IPL में MP के बेटे आशुतोष शर्मा का जलवा, धाकड़ बल्लेबाजी से हारी बाजी को जीत में बदला
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिध कृष्णा और मोहम्मद सिराज
पंजाब: प्रियांस आर्या, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस,श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल