GT vs SRH: शुभमन गिल ने हैदराबाद के खिलाफ खोया आपा, अंपायर से हुई बहस, हेड कोच भी भड़के

मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल अंपायर्स के फैसलों के नाखुश नजर आए. उनकी एक-दो बार अंपायर से बहस हो गई.
Shubman Gill

शुभमन गिल

GT vs SRH: कल अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 51वां मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से हराकर सीजन की 7वीं जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 225 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 186 रन ही बना सकी. इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल अंपायर्स के फैसलों के नाखुश नजर आए. उनकी एक-दो बार अंपायर से बहस हो गई.

शुभमन गिल ने खोया आपा

मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की अंपायर से दो बार बहस हो गई. गिल ने 74 रन की पारी खेली. लेकिन हर्षल पटेल और क्लासेन के रन आउट के बाद उनकी पारी खत्म हो गई. 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर क्रीज पर थे और सिंगल चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए. क्लासेन का हाथ और गेंद दोनों साथ में विकेट से टकराते नजर आ रहे थे. इसके बाद जब गिल मैदान के बार पहुंचे तो अंपायर से इस मामले पर बातचीत की और वो गुस्से में नजर आ रहे थे.

दूसरी बार हैदराबाद की पारी के दौरान भी गिल अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए. 14वें ओवर के दौरान कृष्णा की फुलटॉस गेंद अभिषेक पैर पर जा लगी. गुजरात के खिलाड़ियों ने आउट की अपील की. लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया तो गिल ने डीआरएस ले लिया. थर्ड अंपायप ने अंपार्स कॉल के चलते अभिषेक को नॉट आउट करार दिया गया. इस फैसले के बाद गिल नाखुश नजर आए और अंपायर के साथ बहस करने लगे. तब अभिषेक शर्मा ने उनको शांत कराया. गुजरात के कप्तान के साथ हेड कोच आशिष नेहरा भी अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए.

यह भी पढ़ें: GT vs SRH: साई सुदर्शन ने गुजरात को दिलाई दमदार शुरुआत, शमी के एक ही ओवर में जड़े 5 चौके

ज़रूर पढ़ें