IND vs SA: वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया को खलेगी शुभमन गिल की कमी, रिकवरी में लग सकता है समय
शुभमन गिल
IND vs SA: साउथ अफ्रीके के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. कोलकाता टेस्ट में गिल को चोट लग गई थी. जिसके चलते गिल समय से रिकवर नहीं कर पाए हैं. बीसीसीआई से मिचे मेडिकल अपडेट के तहत गिल मुंबई लौट चुके हैं और तेज रिकवरी के लिए डॉक्टर से कंस्लट कर रहे हैं.
गिल बना सस्पेंस
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी. बताया जा रहा है कि गिल को रिकवरी करने में समय लग सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि वे वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. फिलहाल गिल टीम का साथ छोड़कर मुंबई लौट चुके हैं. मुंबई में डॉक्टर डिनशॉ पार्दीवाला उनका इलाज कर रहे हैं.
दूसरी ओर, मिडिल ऑर्डर की जान श्रेयस अय्यर भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. पेट की चोट के कारण अय्यर का खेलना मुश्किल लग रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने पर यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. पंत चोट के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर चुके हैं और पूरी तरह फिट हैं. यशस्वी जायसवाल जो पहले ही टेस्ट और टी20 में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Team India: स्पिन ट्रैक पर बेबस टीम इंडिया के बल्लेबाज, कीवियों के बाद साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने खुली कलई
भारत की संभावित वनडे टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
30 नवंबर- रांची
3 दिसंबर- रायपुर
6 दिसंबर- विशाखापट्नम