SMAT 2025: बड़ौदा का धमाकेदार प्रदर्शन, बना डाले 349 रन, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

बड़ौदा ने 20 ओवर में 349 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. यह रिकॉर्ड न केवल भारतीय घरेलू क्रिकेट के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी ऐतिहासिक है.
Baroda Cricket Team

बड़ौदा क्रिकेट टीम

SMAT 2025: एक ऐतिहासिक पल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को देखने को मिला, जब बड़ौदा की टीम ने क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टी20 स्कोर खड़ा कर दिया. इस मुकाबले में बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में 349 रन बनाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया.

बड़ौदा की बल्लेबाजी इस मैच में एकदम विध्वंसक अंदाज में नजर आई. सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने पारी की शुरुआत से ही चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. टीम का पहला विकेट छठे ओवर में 92 रन के स्कोर पर गिरा. अभिमन्यु ने महज 17 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए, जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे. वहीं शाश्वत रावत ने 16 गेंदों पर 43 रन बनाए.

लेकिन असली धमाका तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भानु पुनिया ने किया. भानु ने सिर्फ 51 गेंदों पर 134 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी पारी में 15 छक्के और 5 चौके शामिल थे. उन्होंने अपनी इस पारी से क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया और बड़ौदा को एक अभूतपूर्व स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जबाव में सिक्किम 20 ओवरों में 7 विकेट गवाकर केवल 86 रन बना पाई.

टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर

बड़ौदा ने 20 ओवर में 349 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. यह रिकॉर्ड न केवल भारतीय घरेलू क्रिकेट के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी ऐतिहासिक है. इस स्कोर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों और सभी टी20 लीग में बनाए गए सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में इस नंबर पर खेलेंगे राहुल, गिल की होगी वापसी, देखें भारत की संभावित प्लेइंग-11

37 छक्कों का रिकॉर्ड

बड़ौदा की पारी के दौरान कुल 37 छक्के लगाए गए, जो किसी भी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था, जिसने कुछ दिन पहले गाम्बिया के खिलाफ एक पारी में 27 छक्के लगाए थे, लेकिन बड़ौदा ने इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है.

ज़रूर पढ़ें