SMAT 2025: अहमदाबाद में जयदेव उनादकट ने हासिल किया बड़ा मुकाम, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

SMAT 2025: भारतीय घरेलू क्रिकेट में अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में एक विकेट लेते ही इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर दिया.
Jaydev Unadkat

जयदेव उनादकट

SMAT 2025: भारतीय घरेलू क्रिकेट में अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में एक विकेट लेते ही इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर दिया. अहमदाबाद में दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में उनादकट ने यह मुकाम हासिल किया.

सिद्धार्थ कौल का रिकॉर्ड तोड़ा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (120) के नाम था. लेकिन अहमदाबाद में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए, उनादकट ने जैसे ही दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा (76 रन) का महत्वपूर्ण विकेट लिया, वह कौल को पछाड़कर इस टी20 टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बन गए. इस मैच के बाद, 83 मैचों में 121 विकेट के साथ, जयदेव उनादकट अब SMAT के रिकॉर्ड टॉप पर हैं.

यह भी पढ़ें: रांची ODI में जीत के तुरंत बाद रोहित-गंभीर के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई थी बहस? वायरल फोटोज ने उठाए कई सवाल

आईपीएल ऑक्शन के पहले अहम प्रदर्शन

जल्द ही आईपीएल 2026 के लिए मिनि ऑक्शन होने जा रहा है. ऐसे में जयदेव उनादकट के इस प्रदर्शन को अहम माना जा रहा है. हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनादकट को रिलीज कर दिया था. अब इस प्रदर्शन के दम पर जयदेव उनादकट का नया खरीदार मिल सकता है. हालांकि, आईपीएल 2025 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित नहीं किया था. ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम में उनमें रुची दिखाती है.

ज़रूर पढ़ें