“कैंसिल हो गई है”, स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल संग शादी पर तोड़ी चुप्पी

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी टूटने की खबरों के बीच, अब स्मृति मंधाना ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
Smriti Mandhana

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी टूटने की खबरों के बीच, अब स्मृति मंधाना ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. लंबे समय से चल रही अटकलों पर रोक लगाते हुए, मंधाना ने साफ किया कि उनकी शादी को रद्द कर दिया गया है. स्मृति की प्रतिक्रिया के बाद पलाश मुच्छल का भी बयान आया है.

शादी कैंसिल हो गई है

स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर कहा, “मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूँ और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहूँगी लेकिन मुझे यह साफ करना है कि शादी कैंसिल कर दी गई है. मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहूँगा और आप सभी से भी ऐसा ही करने की गुजारिश करता हूँ. मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूँ कि इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपनी रफ़्तार से आगे बढ़ने का मौका दें.”

पलाश मुच्छल ने भी तोड़ी चुप्पी

स्मृति मंधाना के बाद पलाश मुच्छल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर बताया कि उन्होंने निजी जीवन में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने लिखा, “मैंने अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है.”

पलाश ने उन अफवाहों पर भी अपनी बात रखी जो सोशल मीडिया पर उनकी शादी टूटने की वजह को लेकर चल रही थीं. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा कि लोग उनके लिए सबसे पवित्र चीज बारे में निराधार अफवाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज बने विराट कोहली, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

ज़रूर पढ़ें