Smriti Mandhana Wedding: इस शहर में होनी है स्मृति मंधाना की शादी, वेडिंग में कितने मेहमान होंगे शामिल? देखें पूरी लिस्ट
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल सांगली में लेंगे सात फेरे
Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और संगीतकार एवं फिल्म निर्देशक पलाश मुछाल की शादी रविवार (23 नवंबर) को होनी है. दोनों की शादी की रस्में 21 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं. स्मृति और पलाश आज सात फेरे लेंगे और सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे. शादी समारोह में बॉलीवुड, क्रिकेट जगत, पुरुष क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और राजनेता समेत कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
सागली में होंगे सात फेरे
महाराष्ट्र के छोटे से शहर सागली में स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल सात फेरे लेंगे. मुंबई से करीब 400 किमी दूर स्थित है. सांगली पहुंचने के लिए कोल्हापुर एयरपोर्ट आना होगा, जो 50 किमी दूर स्थित है. वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के लिए मेहमान कोल्हापुर और कवलापुर होते हुए सांगली पहुंच सकते हैं.
the wedding is more about this gang 💜 pic.twitter.com/Qmi0MRvtxA
— nou (@mandhanahive) November 22, 2025
दोनों ओर से 70-70 मेहमान शामिल होंगे
क्रिकेटर मंधाना और पलाश मुछाल की शादी के लिए कई खास मेहमान को न्योता मिला है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के अनुसार पलाश ने बताया कि शादी समारोह दोपहर में होगा. हमने अधिक लोगों को नहीं बुलाया है, हमने अपने करीबी लोगों को बुलाया है. मेरी ओर से करीब 70 मेहमान हैं और स्मृति की ओर से भी 70 मेहमान हैं. शादी के बाद कोई रिस्पेशन नहीं होगा, ये एक छोटी सी शादी है.
THIS WOMEN IS GETTING MARRIED. IN A FEW HOURS TEARS pic.twitter.com/n8p5qJxxgD
— kay (@mandhanamp4) November 23, 2025
शादी में कौन-कौन शामिल होगा?
सागली में होने वाली इस शादी में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर,पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण को न्योता दिया गया है. वहीं, जेमाइमा रोड्रिगेज, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष और श्रेयांका पाटिल के साथ मंधाना वीडियो वायरल हो रहे हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस शादी में शामिल होंगे.
एमपी से है कनेक्शन
पलाश मुछाल का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में 1995 को हुआ. साल 2014 में ‘ढिश्कियाऊं’ फिल्म से पलाश ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा पलाश ने अलग-अलग फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया है जिनमें ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’, ‘तेरी एक हंसी’, ‘तुझसे’, ‘स्वीटी वेड्स एनआरआई’ शामिल हैं. पलाश की बहन पलक मुछाल बॉलीवुड की फेमस सिंगर हैं.