स्टार महिला किक्रेटर स्मृति मंधाना को मिला PM मोदी का आशीर्वाद, शादी की तारीख हुई तय… क्या समारोह में आएंगे प्रधानमंत्री?
पीएम मोदी ने पत्र भेजकर स्मृति मंधाना को दी शादी की बधाई
Smriti Mandhana marriage news: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 23 नवंबर 2025 को गायक पलाश मुच्छल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं और अक्सर अलग-अलग कार्यक्रमों में साथ दिखाई देते रहे हैं. अब यह रिश्ता विवाह में बदलने जा रहा है, जिसे लेकर दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है.
पीएम ने पत्र भेजकर दी विशेष शुभकामनाएं
शादी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंधाना और मुच्छल परिवार को पत्र भेजकर विशेष शुभकामनाएं दी हैं. पीएमओ से आया यह पत्र दोनों परिवारों के लिए बेहद आनंद का कारण बना. प्रधानमंत्री ने लिखा कि स्मृति और पलाश के विवाह का समाचार सुनकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई और वे इस पावन अवसर पर दोनों परिवारों को हार्दिक बधाई देते हैं. अपने संदेश में उन्होंने नवविवाहिता जोड़ी के सुखी, संतुलित और प्रेम से भरे वैवाहिक जीवन की कामना भी की. उन्होंने आशा जताई कि दोनों जीवन के हर मोड़ पर एक-दूसरे का साथ निभाएं और उनकी साझा आकांक्षाएं उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएं.
क्या पीएम मोदी हाेंगे शादी में शामिल?
वहीं, यह भी चर्चा में है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी स्वयं शादी में शामिल होंगे, लेकिन इस संबंध में अभी कोई पुष्टि सामने नहीं आई है. स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे सफल बल्लेबाजों में गिनी जाती हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अपनी कप्तानी में आरसीबी को महिला आईपीएल का खिताब भी दिलाया है. अब उनका यह नया सफर प्रशंसकों और खेल जगत दोनों के लिए उत्साहित करने वाला है.
ये भी पढे़ं- Air Pollution: दिल्ली के ‘जहरीले’ पॉल्यूशन का क्रिकेट पर पड़ा असर, BCCI ने U-23 नॉकआउट मैच को दूसरी जगह किया शिफ्ट