IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने नहीं मिलाया जडेजा से हाथ? सोशल मीडिया पर मचा बवाल
बेन स्टोक्स और रवींद्र जाडेजा
IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. मैच में भारतीय टीम काफी पीछे थी. लेकिन दूसरी पारी में भारत की दमदार बल्लेबाजी ने सीरीज को बचा लिया. अब आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी.
मैच के बाद जडेजा और स्टोक्स के हाथ मिलाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से हाथ नहीं मिलाया. लेकिन यह सच नहीं है, मैच खत्म होने के बाद स्टोक्स ने सबसे पहले जडेजा से हाथ मिलाया था.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इस घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर कल से ही वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि स्टोक्स ने कुछ देर पहले के रूखेपन को हाथ ना मिलाकर निकाला. दरहसल, आखिरी दिन का खेल खत्म होने से पहले कप्तान बेन स्टोक्स ने जडेजा और सुंदर को मैच ड्रॉ करने का ऑफर दिया था. लेकिन जडेजा और सुंदर ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया. वैसे नियमों की मानें तो कप्तान और कोच ही यह फैसला ले सकते हैं.
स्टोक्स ने मैच खत्म होने के बाद कहा, “भारत ने कड़ी मेहनत की और दबाव में खरा उतरा. जड्डू और सुंदर दोनों ने कड़ी मेहनत की और शतक बनाना चाहते थे. मैं एक मैच शेष रहते अपने तेज गेंदबाजों को जोखिम में नहीं डालना चाहता था.”
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर BCCI की जमकर ट्रोलिंग, यूजर्स बोले- यह राष्ट्रीय गौरव के साथ मजाक