टीम इंडिया के कप्तान, फिर BCCI अध्यक्ष और अब बने हेड कोच, SA20 में बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे सौरव गांगुली
सौरव गांगुली
Sourav Ganguly: पूर्व बीसीसीआई प्रसीडेंट और कप्तान सौरव गांगूली अपने करियर में अब नई शुरुआत करने जा रहे हैं. सौरव अब एसएटी20 लीग की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच बनने जा रहे है. टीम ने अपने सोशल मीडिया पर इश बात की जानकारी दी. टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रिंस कैपिटल्स के खेमे में शाही अंदाज लाने के लिए तैयार हैं! हमें सौरव गांगुली को अपने नए हेड कोच के रूप में घोषित करते हुए बहुत खुशी हो रही है. सेंटूरियन इंतजार कर रहा है.”
दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर भी रहे
यह पहली बार है जब गांगुली किसी फ्रेंचाइजी टीम के मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे. इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ टीम डायरेक्टर रहे थे. हालांकि अब उन्हें कोचिंग की सीधी जिम्मेदारी दी गई है. गांगुली से पहले जोनाथन ट्रॉट हेड कोच के पद पर थे, जो सिर्फ एक सीजन तक टीम के साथ थे. ट्रॉट के कार्यकाल में प्रिटोरिया कैपिटल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम 10 ग्रुप मैचों में केवल 2 जीत दर्ज कर सकी थी.
यह भी पढ़ें: आउट ऑफ फॉर्म रिंकू सिंह को मिली एशिया कप टीम में जगह, क्या UPT20 के आधार पर हुआ चुनाव?
दमदार रहा करियर
गांगुली ने टीम इंडिया के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले हैं और दोनों फॉर्मेट में मिलाकर 18,000 से ज्यादा रन बनाए. उनकी कप्तानी में भारत ने 2003 विश्व कप का फाइनल खेला और कई ऐतिहासिक विदेशी जीत हासिल की. क्रिकेट की दुनिया उन्हें “दादा” और “प्रिंस ऑफ कोलकाता” के नाम से भी जानती है.