SRH vs LSG: कमजोर गेंदबाजी ने बढ़ाया लखनऊ का सिरदर्द, क्या हैदराबाद को रोक पाएगी पंत की टीम?

लखनऊ और हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो लखवऊ का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं. जिनमें से लखनऊ ने 3 और हैदराबाद ने 1 मैच में जीत दर्ज की है.
Rishabh Pant and Pat Cummins

ऋष्भ पंत और पैट कमिंस

SRH vs LSG: आज हैदराबाद में लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला खेला जाएगा. हैदराबाद ने अपने पहले मैच में राजस्थान को हराया था. वहीं, लखनऊ को पहले मैच में दिल्ली के हाथों हार मिली थी. दोनों ही टीमें इस मैच के जीतना चाहेंगी. अगर हेड डू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो लखनऊ का पलड़ा भारी है. लेकिन इस बार हैदराबाद के पास हिसाब बराबर करने का मौका है. इस सीजन लखनऊ की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है और हैदराबाद इस बात का फायदा उठा सकती है.

लखनऊ सुपर जाइंट्य की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है. मोहसिन खान, आवेश खान और मयंक यादव चोटिल हैं. मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है. वो भी पहले मुकाबले में कुछ खास करने में नाकाम रह थे. टीम की गेंदबाजी हैदराबद की दमदार बल्लेबाजी के सामने कमजोर नजर आ सकती है. हैदराबाद की बैटिंग इतनी दमदार है कि किसी भी गेंदबाजी अटैक को कमजोर कर सकती है. वहीं, लखनऊ अपने मुख्य गेंदबाजों की गैर मौजूदगी में खेल रही है.

दूसरी ओर हैगराबाद ने सीजन की शानदार शुरुआत की. टीम ने पहले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया था. लेकिन हैदराबाद के पहले शतक लगाने वाले खिलाड़ी ईशान किशन चोटिल हो गए थे. वे इस मैच में खेलेंगे या नहीं अभी यह पक्का नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि वे फिट होकर शानदार वापसी करेंगे.

लखनऊ और हैदराबाद का हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ और हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो लखवऊ का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं. जिनमें से लखनऊ ने 3 और हैदराबाद ने 1 मैच में जीत दर्ज की है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखलऊ: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान

इम्पैक्ट प्लेयर: एम सिद्धार्थ

हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह

इम्पैक्ट प्लेयर: एडम ज़म्पा

यह भी पढ़ें: RR vs KKR: आरआर के कप्तान रियान पराग से मैदान पर मिलने पहुंचा फैन, IPL मैच में एक और सिक्योरिटी ब्रीच

ज़रूर पढ़ें