SRH vs LSG: कौन हैं प्रिंस यादव? जिन्होंने ट्रेविस हेड को किया क्लीन बोल्ड, हैदराबाद के खेमे में पसरा सन्नाटा

SRH vs LSG: आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. मैच में LSG ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी को लखनऊ को पूरी तरह पस्त कर दिया. पहले शार्दुल ठाकुर ने तीसरे ओवर में लगातार दो विकेट झटके. इसके […]
Prince Yadav

प्रिंस यादव (फोटो-IPL)

SRH vs LSG: आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. मैच में LSG ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी को लखनऊ को पूरी तरह पस्त कर दिया. पहले शार्दुल ठाकुर ने तीसरे ओवर में लगातार दो विकेट झटके. इसके बाद युवा गेंदबाज प्रिंस यादव ने जलवा बिखेरा.

प्रिंस यादव ने खतरनाक नजर आ रहे ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया. हेड मे शुरुआती झटकों के बाद बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए चारों-ओर बड़े शोट्स लगाना शुरु कर दिया. लेकिन आज उनका जादू नहीं चला. प्रिंस जो अपने पेस वेरिएशन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हेड को भी कुछ ऐसी गेंद डाली. जो उन्हें समझ नहीं आई. इसके अलावा प्रिंस ने क्लासेन को फॉलो थ्रू में शानदार अंदाज में रन आउट भी किया.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

2001 में जन्मे प्रिंस यादव घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. वे DPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इस लीग में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवां स्थान हासिल किया था. इस दौरान उन्होंने 10 मैचों मे x 13 विकेट चटकाए और खास बात यह रही कि उन्होंने एक हैट्रिक भी ली थी, जो डीपीएल इतिहास में पहली थी.

इसके अलावा प्रिंस ने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2025 से पहले हुई मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्रिंस यादव को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.

यह भी पढ़ें: SRH vs LSG: शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद को किया पस्त, लगातार 2 बॉल पर अभिषेक और ईशान किशन को भेजा पवेलियन

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

ज़रूर पढ़ें