SRH vs LSG: शार्दुल का कहर, मार्श-पूरन का तूफ़ान… लखनऊ ने हैदराबाद को उसके घर में रौंदा
निकोलस पूरन और शार्दुल ठाकुर (फोटो-IPL)
SRH vs LSG: हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली के खिलाफ रोमांचक मैच हारने के बाद लखनऊ की ये पहली जीत है. टॉस जीत कर गेंदबाजी करते हुए लखनऊ ने हैदराबाद को 190 रन पर ही रोक दिया. रनचेज में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ ने मैच को आसानी से 5 विकेट गवाकर 23 बॉल रहते ही जीत लिया. 4 विकेट लेकर हैदराबाद की बल्लेबाजी को पस्त करने वाले शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा (6 रन) और ईशान किशन (0 रन) लगातार दो गेंदों पर आउट हो गए. इसके बाद रेड्डी और हेड ने 61 रन की पार्टनरशिप से पारी को संभाल लिया. हेड ने 47 रन, रेड्डी ने 33 रन, क्लासेन ने 26 रन और मनोहर ने 36 रन की पारी खेली. अंत में कप्तान पैट कमिंस ने 4 बॉल में 18 रन से टीम के स्कोर को 190 तक पहुंचाया. लखनऊ की गेंदबाजी की बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
रन चेज में लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मार्क्रम सस्ते में विकेट गवा बैठे. इसके बाद निकेलस पूरन और मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों को आड़े-हाथों लेते हुए तेज पारियां खेली. पूरन ने 18 और मार्श ने 29 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. अंत में मिलर और समद ने मैच खत्म कर दिया.
Hyderabad conquered ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
Win secured ✅#LSG get their first 𝐖 of #TATAIPL 2025 with a comfortable victory over #SRH 💙
Scorecard ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#SRHvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/7lI4DESvQx
यह भी पढ़ें: SRH vs LSG: कौन हैं प्रिंस यादव? जिन्होंने ट्रेविस हेड को किया क्लीन बोल्ड, हैदराबाद के खेमे में पसरा सन्नाटा
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी