SRH vs LSG: हार के बाद कप्तानों की क्लास लगाने वाले गोयनका जीत के बाद हुए गदगद, शार्दुल ठाकुर के सामने जोड़े हाथ, वीडियो वायरल

टीम के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वे शार्दुल ठाकुर के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं.
Sanjeev Goenka

शार्दुल ठाकुर के सामने झुके संजीव गोयनका

SRH vs LSG: कल हैदराबाद में खेले गए लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले ने सबके चौंका दिया. LSG ने SRH को 5 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने लखनऊ को 191 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था. लेकिन पूरन और मार्श की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर 17वें ओवर में ही मैच खत्म हो गया. शार्दुल ठाकुर ने भी शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके. इसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वे शार्दुल ठाकुर के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं.

अलग अंदाज में दिखे टीम के मालिक

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लखनऊ सुपर जाइंट्स के ऑफिश्यल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया. इस वीडियो में संजीव जीत के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों से मिलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने जीत के बाद पंत, विश्वनोई, पूरन, आवेश को गले लगाया. इसमें उन्होंने कहा कि हर जीत खास है, पहली जीत और भी खास है. इसके बाद जब शार्दुल ठाकुर के पास आते हैं तो ठाकुर अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं और संजीव हाथ जोड़कर उनके सामने झुकते हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें: CSK vs RCB LIVE: चेन्नई ने जीता टॉस, बेंगलुरु की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

ज़रूर पढ़ें