SRH vs LSG: शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद को किया पस्त, लगातार 2 बॉल पर अभिषेक और ईशान किशन को भेजा पवेलियन

शार्दुल ठाकुर ने मैच के तीसरे ओवर की पहली 2 गेंदों पर हैदराबाद को दो झटके दे दिए. पिछले मैच में शादनर शतक लगाने वाले ईशान किशन और अर्धशतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा सस्ते में आउट हो गए.
Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर ने की दमदार गेंदबाजी

SRH vs LSG: आज आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. मैच में LSG ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. SRH की पारी की शुरुआत खराब रही. शार्दुल ठाकुर ने मैच के तीसरे ओवर की पहली 2 गेंदों पर हैदराबाद को दो झटके दे दिए. पिछले मैच में शादनर शतक लगाने वाले ईशान किशन और अर्धशतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा सस्ते में आउट हो गए.

शार्दुल ने शुरु से ही शानदार गेंदबाजी की. पहले ओवर से ठाकुर ने गेंदबाजी की शुरुआत की. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी के सामने ठाकुर ने मात्र 6 रन दिए. इसके बाद तीसरे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर दो विकेट झटके. अभिषेक को 6 रन और किशन को बिना खाता खोले ही चलता कर दिया. इसके बाद ठाकुर ने मनोहर और शमी को भी आउट कर दिया. शार्दुल इस मैच में लखनऊ के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: SRH vs LSG LIVE: शार्दुल ने हैदराबाद को लगातार दिए दो झटके, अभिषेक के बाद किशन भी आउट

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

ज़रूर पढ़ें