SRH vs MI: पहलगाम हमले पर कमिंस और हार्दिक ने जताया दुख, दोनों टीमों ने रखा एक मिनट का मौन, काली पट्टी बांधकर ग्राउंड पर उतरे खिलाड़ी
हैरदराबाद और मुंबई (फोटो-IPL)
SRH vs MI: आज हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले दोनों टीमों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गवाने वाले भारतीयों के लिए मौन रखा. इस मैच में सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, कमेंटेटर और मैच अधिकारी अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर उतरे हैं.
बता दें कि कल कल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दोपहर आतंकी हमला हुआ. जिसमें 28 मासुम लोगों ने जान गवा दी. साथ ही 17 लोग घायल हो गए. इस आतंकी हमले में जान गवाने वाले लोंगों के सम्मान में आज का मैच बिना डीजे, चीयरलीडर्स और आतिशबाजी के खेला जा रहा है.
टॉस के समय हार्दिक पांड्या ने आतंकी हमले पर खेद जटाया. उन्होंने कहा, “मैं सबसे पहले आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूँ. हम एक टीम और एक फ्रैंचाइज़ी के रूप में ऐसे किसी भी हमले की निंदा करते हैं.” हार्दिक के साथ हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने भी इस हमले पर खेद जताते हुए कहा,”यह हमारे लिए भी बहुत दुखद है, हमारी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.”
यह भी पढ़ें: “पाकिस्तान के साथ आगे भी नहीं खेलेंगे”, पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का बड़ा ऐलान
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर