SRH vs PBKS: मार्कस स्टॉइनिस ने लगाई शमी की क्लास, एक ओवर में जड़े लगातार चार छक्के
मार्कस स्टॉइनिस (फोटो-IPL)
SRH vs PBKS: आज हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 26वां मैच खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम ने पावरप्ले में दमदार शुरुआत की और पहले 6 ओवर में 89 रन बना दिए. फिर कप्तान अय्यर ने 82 रन का पारी से टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. इसके बाद मार्कस स्टॉइनिस ने हैदराबाद के जख्मों पर नमक छिड़क दिया. शमी के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 4 छ्क्कों के साथ 27 रन बटोर लिए.
यह भी पढ़ें: LSG vs GT: लखनऊ ने रोका गुजरात का विजय रथ, 6 विकेट से दी मात, मारक्रम-पूरन ने जड़े अर्धशतक
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, इशान मलिंगा
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल