SRH vs PBKS: “…मजाक चलता रहता है”, हैदराबाद में ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल के बीच बवाल, स्टॉइनिस ने भी लिए मजे

मैच के दौरान हैदराबाद के ट्रेविस हेड और पंजाब के मैक्सवेल के बीच बबाल भी आकर्षण का केंद्र बन गया. दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.
Maxwell and Travis Head

आपस में भिड़े मैक्सवेल और हेड

SRH vs PBKS: कल हैदराबाद में सनराईजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 27वां मैच खेला गया. हैदराबाद ने रोमांचक अंदाज में 8 विकेट से मैच जीत लिया. पंजाब ने हैदराबाद को 246 रनों का टारगेट दिया. जिसे हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी के दम पर 9 बॉल रहते ही चेज कर दिया. यह आईपीएल में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा चेज है. मैच के दौरान हैदराबाद के ट्रेविस हेड और पंजाब के मैक्सवेल के बीच बबाल भी आकर्षण का केंद्र बन गया. दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.

आपस में भिड़े कंगारू

पंजाब के खिलाफ रन चेज में हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने दमदार शुरुआत की. इसी बीच जब 9वें ओवर में मैक्सवेल पंजाब के लिए गेंदबाजी करने आए तो ट्रेविस हेड स्ट्राइक पर थे. हेड ने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर मैक्सवेल को दो छक्के जड़ दिए. इसके बाद 5वीं गेंद मैक्सवेल ने विकेटकीपर की ओर फेंक दी. इससे हेड नाखुश नजर आए. फिर ओवर की आखिरी गेंद डॉट रहे. इसके बाद मैक्सवेल और हेड में बबाल हो गया. दोनों में कहासुनी हुई और अंपायर को मामला शांत कराना पड़ा.

इसके बाद मार्कस स्टॉइनिस भी हेड के पास पहुंचे और कुछ कहने लगे. कंगारुओं की आपस में भिड़ंत देख कर स्टेडियम में लोग शोर मचाने लगे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मैच खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने इस बवाल पर कहा कि अपनी टीम के साथियों के साथ खेलने में मजा आता है. बात गंभीर नहीं थी, बस मजाक चल रहा था.

हैदराबाद ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब मे हैदराबाद को 246 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. हैदराबाद के टॉप ऑर्डर की हालिया फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा था कि पंजाब आसानी से मैच जी लेगी. लेकिन अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को कुछ अलग सोच कर उतरे थे. दोनों ने पहली बॉल से पंजाब की गेंदबाजी पर हमला बोल दिया. हैदराबाद ने 9 बॉल पहले ही 247 रन बनाकर, आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल चेज को अंजाम दिया. अभिषेक शर्मा ने 10 छक्कों और 14 चौकों के साथ 141 रन की पारी खेली. जो आईपीएल में किसी एक बल्लेबाज के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

यह भी पढ़ें: SRH vs PBKS: 10 छक्के, 14 चौके…अभिषेक शर्मा की आंधी में उड़ी पंजाब, हैदराबाद ने 9 गेंद रहते चेज किया 246 रनों का टारगेट

ज़रूर पढ़ें