SRH vs RR: हैदराबाद का धमाकेदार आगाज, राजस्थान को 44 रनों से हराया, ईशान किशन का शानदार शतक
सनराइजर्स हैदराबाद फोटो- IPL
SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है. अपने सीजन ओपनर में राजस्थान को 44 रनों से हरा दिया है. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन का बड़ा पहाड़ सा स्कोर बना दिया. इस पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 242 रन ही बना सकी. ईशान किशन को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. किशन ने 47 गेंदों पर 11 चोके और 6 छक्कों के साथ 106 रन की पारी खेली.
SRH की धाकड़ बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को अभिषेक और हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई. अभिषेक ने 11 गेंदों में 24 रन का ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद हेड और किशन के बीच 95 रन की पार्टनरशिप हुई. हेड ने 31 गेंदों में 67 रन की पारी खेली. ईशान ने 106 रन की पारी के साथ अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा.
हेनरिच क्लासेन ने भी 14 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली. इन ताबड़तोड़ पारियों के दम पर हैदराबद ने आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. राजस्थान के लिए सबसे सफल गेंदबाज तुषार देशपांडे रहे. देशपांडे 44 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, आर्चर के नाम आईपीएल का सबसे महंगे स्पैल का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन खर्च दिए.
राजस्थान ने 44 रन से गवाया मैच
286 रन के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही. ओपनर यशस्वी जायरसवाल, नीतीश राणा और कप्तान रियान पराग सस्ते में ही लौट गए. इसके बाद संजु सैमसन और युवा ध्रुव जुरेल ने 111 रन की बड़ी पार्टनरशिप बनाई. संजू ने 66 और ध्रुव ने 70 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और राजस्थान ने 44 रन से मैच गवा दिया.
हैदराबाद ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में ईशान किशन के 106 और ट्रेविस हेड के 67 रन के बदौलत 286 रन का बड़ा स्कोर बना दिया. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल में सबसे बड़ा टीम टोटल 287 रन का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम है. जो पिछले साल आरसीबी के खिलाफ बना था.
यह भी पढ़ें: SRH vs RR: राजस्थान के खिलाफ ईशान किशन की विस्फोटक पारी, 45 गेंदों में जड़ दिया शतक
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी