Steve Smith के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 10,000 रन, 35वां शतक भी जड़ा

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे और ओवरऑल 15वें बल्लेबाज बने. उन्होंने यह कारनामा 115वें टेस्ट मैच की 205वीं पारी में किया.
Steve Smith

स्टीव स्मिथ

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 29 जनवरी से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत की और टीम को तेज शुरुआत दिलाई.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मैदान पर उतरे और आते ही इतिहास रच दिया. स्मिथ ने श्रीलंकाई गेंदबाज प्रभात जयसूर्या की गेंद पर एक रन चुराकर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली. स्टीव स्मिथ ने इस मैच में शानदार शतक भी जड़ दिया है. स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर का ये 35वां शतक है.

10,000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे और ओवरऑल 15वें बल्लेबाज बने. उन्होंने यह कारनामा 115वें टेस्ट मैच की 205वीं पारी में किया. स्मिथ से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का तोड़ा रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने 115 टेस्ट मैचों में 10,000 रन पूरे किए, जबकि भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को इस मुकाम तक पहुंचने में 122 टेस्ट मैच लगे थे. इसके अलावा, स्मिथ ने राहुल द्रविड़ को पारियों के मामले में पीछे छोड़ दिया. द्रविड़ ने 206 पारियों में 10,000 रन बनाए थे, जबकि स्मिथ ने यह उपलब्धि सिर्फ 205 पारियों में हासिल कर ली.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 5 विकेट लेने वाले Varun Chakravarthy के नाम राजकोट में दर्ज हो गया एक अनचाहा रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 15 बल्लेबाजों ने 10000 रन का आंकड़ा पार किया है, जिनमें सुनील गावस्कर, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, महेला जयवर्धने, शिवनारायण चंद्रपॉल, कुमार संगकारा, एलिस्टेयर कुक, यूनिस खान, जो रूट और स्टीव स्मिथ शामिल हैं.

    ज़रूर पढ़ें