IND vs PAK: खत्म हुआ ‘नो हैंडशेक’! भारतीय हॉकी टीम ने पाक टीम के खिलाड़ियों से मिलाया हाथ
भारत बनाम पाकिस्तान
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर चला आ रहा ‘नो हैंडशेक’ विवाद अब हॉकी के मैदान पर खत्म होता दिख रहा है. सुल्तान जोहोर कप (अंडर-21) में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले से पहले भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया है. बता दें कि एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के महिला मैच में भी यही देखनो मिला.
भारत-पाक ने मिलाया हाथ
पिछले महीने खेले गए एशिया कप भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ था, जिस पर काफी विवाद हुआ था. इसके बाद हाल ही में 5 अक्टूबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान महिला टीम ने भी हाथ नहीं मिलाया. लेकिन मलेशिया में खेले जा रहे इस जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच खेल भावना का बेहतर उदाहरण पेश किया गया. मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर पुरानी ‘नो हैंडशेक’ की प्रथा को तोड़ दिया.
Indian 🇮🇳 and Pakistani 🇵🇰 players had a hand shake before the start of Sultan of Johor Cup Hockey Match 😮 pic.twitter.com/gWMutT6ote
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 14, 2025
हालांकि कुछ रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि खिलाड़ियों ने हैंडशेक के बजाय हाई-फाइव (high-five) किया, लेकिन यह कदम भी दोनों देशों के बीच खेल संबंधों में जमी बर्फ को पिघलाने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: “भारतीय खिलाड़ी सेलेक्टर्स से डरते हैं”, अजिंक्य रहाणे ने उठाए गंभीर सवाल, निशाने पर BCCI के चयनकर्ता
ड्रॉ रहा यह मुकाबला
यह रोमांचक मुकाबला 3-3 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ. पाकिस्तान ने पहले हाफ तक 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए एक समय 3-2 की बढ़त ले ली थी. हालांकि, पाकिस्तान ने मैच के अंतिम मिनटों में गोल दागकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया और मैच ड्रॉ रहा. खेल के मैदान पर यह हैंडशेक/हाई-फाइव का जेस्चर दोनों देशों के खेल प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे सद्भावना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.