‘मैच जारी रहने दो’, सुप्रीम कोर्ट ने Asia Cup 2025 में भारत-पाक मैच के खिलाफ दायर को किया खारिज

Asia Cup 2025: आज सुप्रीम कोर्ट में इस मैच को रद्द कराने के लिए एक पीआईएल दाखिल की गई. लेकिन देश की सबसे बड़ी अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया है.
Asia Cup 2025

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. कल भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ अपने पहले मैच में 9 विकेट से दमदार जीत दर्ज की थी. अब भारत को अगला मैच 14 सितंबर रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ है. इस मैच का पहलगाम हमले के बाद से ही विरोध किया जा रहा है. आज सुप्रीम कोर्ट में इस मैच को रद्द कराने के लिए एक पीआईएल दाखिल की गई. लेकिन देश की सबसे बड़ी अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया है.

मैच तो होते रहते हैं- कोर्ट

इस पीआईएल को जस्टिस जेके माहेश्वरी और विजय बिश्नोई की बेंच के आगे दाखिल किया गया. साथ ही याचिकाकर्ताओं मे रविवार को मैच से पहले सुनवाई की मांग की थी. आज जब यह याचिका पेश हुई तो बेंच ने कहा की किस बात की जल्दी है. मैच तो होते रहते हैं, होने दिजिए. बता दें कि अप्रैल 2025 में पहलगान हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बन गए थे. इसके बाद से दोनों देश के बीच खेले जावे वाले इस मैच को लेकर बवाल चल रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs UAE: टीम इंडिया ने जीत से किया एशिया कप का आगाज, एकतरफा मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से रौंदा

यह मैच देश हित के खिलाफ

याचिकाकर्ताओं ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय हित के खिलाफ है. याचिका में कहा गया है, “पाकिस्तान के साथ खेलने से यह उल्टा संदेश जाता है कि जहाँ हमारे सैनिक अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं, वहीं हम उसी देश के साथ खेल का जश्न मना रहे हैं जो आतंकवादियों को पनाह दे रहा है. इससे उन पीड़ितों के परिवारों की भावनाएँ भी आहत हो सकती हैं जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों के हाथों अपनी जान गंवाई.”

ज़रूर पढ़ें