Shreyas Iyer की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, तबीयत में तेजी से सुधार, कप्तान सूर्या ने दी जानकारी

Shreyas Iyer Health Update: बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पीटीआई को अय्यर की हेल्थ पर अपडेट दिया है. अय्यर आईसीयू से बाहर आ गए हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं.
Suryakumar Yadav on Shreyas Iyer health

सूर्या ने अय्यर के हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर के हेल्थ पर बड़ा अहडेट आया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पीटीआई को अय्यर की हेल्थ पर अपडेट दिया है. अय्यर आईसीयू से बाहर आ गए हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं. हालांकि वो अभी सिडनी में ही रहेंगे और बीसीसीआई के मेडिकल टीम उनके साथ है.

बता दें कि अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान स्पिलीन में चोट लगी थी. यह शरीर का बेहद महत्वपूर्ण और नाजुक अंग है. जब स्पिलीन में चोट लगती है तो इंटरनल ब्लीडिंग होती है. अय्यर को भी इंटरनल ब्लीडिंग की समस्या हुई थी. चोट लगने के बाद अगर टीम मेनेजमेंट ने अय्यर को समय से अस्पताल नहीं पहुंचाया होता तो यह चोट गंभीर हो सकती थी.

फोन पर जवाब दे रहे हैं अय्यर

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सुर्यकुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए अय्यर की तबीयत पर कहा, “उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वह हमें फ़ोन पर जवाब दे रहे हैं, इसका मतलब है कि वह बिल्कुल ठीक हैं. जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक उनकी निगरानी की जाएगी, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.” बता दें, वनडे के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. पहला मैच कल कैनबैरा में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer की पसली की चोट बेहद गंभीर, सिडनी के अस्पताल में ICU में हैं एडमिट, कैच लेने में हुए थे जख्मी

सिडनी में लगी थी चोट

श्रेयस अय्यर को सिडनी वनडे में चोट लगी थी. भारतीय टीम की फिल्डिंग के दौरान अय्यर बैकवर्ड पॉइंट पर तैनात थे. इसके बाद जब कैरी ने हवा में शोट खेला तो अय्यर ने पीछ भागते हुए डाइव मारकर शानदार कैच लपक लिया. लेकिन जमीन पर गिरते ही उन्हें पेट में दर्द महशूस हुआ था. इसके बाद अय्यर को मैदान से बाहर ले जाया गया और तुरंत जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया. जहां उन्हें मैच के बाद से ही ICU में एडमिट रखा गया था. अय्यर अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें