No Handshake: पाकिस्तानी कप्तान देखते ही रह गए, सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद फिर नहीं मिलाया हाथ
भारत बनाम पाकिस्तान
No Handshake: एशिया कप 2025 में आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 के मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. आज के मैच में सूर्या ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को फिर से तेवर दिखाए हैं. टॉस के दौरान सूर्या ने पाक कप्तान से हाथ नहीं मिलाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे नो हैंडशेक पार्ट 2 बता रहे हैं.
पिछले मैच में भी किया था ऐसा
यह पहली बार नहीं है जब सूर्या ने पाकिस्तान कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार किया. 14 सितंबर को हुए ग्रुप-ए मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ था. उस मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. पाकिस्तानी खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर खड़े इंतजार करते रहे लेकिन भारतीय टीम सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गई और दरवाजा भी बंद कर लिया.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान को लगा पहला झटका, सैम-फरहान जमे, स्कोर 50 पार
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, एक्सर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती