‘आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूँ, बस रन नहीं आ रहे’, खराब प्रदर्शन पर कप्तान सूर्या की सफाई

Suryakumar Yadav: कल धर्मशाला में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.
IND vs SA Suryakumar Yadav

सुर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: कल धर्मशाला में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे मैच में शर्मनाक हार के बाद शानदार वापसी की. लेकिन भारतीय कप्तान का लगातार खराब प्रदर्शन बड़े सवाल खड़े कर रहा है. सूर्या ने मैच के बाद अपने प्रजेंटेशन में सफाई देते हुए कहा की फॉर्म सही है, पर रन नहीं आ रहे.

‘फॉर्म है, रन नहीं’- सूर्या

मैच के बाद प्रजेंटेश पार्टी में कप्तान सुर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म पर बात करते हुए कहा, “बात यह है कि मैं नेट्स में बहुत अच्छी बैटिंग कर रहा हूँ. जो कुछ मेरे कंट्रोल में है, मैं वह सब ट्राई कर रहा हूँ. और जब मैच आएगा, जब रन बनने होंगे, तो वे ज़रूर बनेंगे. लेकिन हाँ, मैं रन बनाने की कोशिश कर रहा हूँ, मैं आउट ऑफ फ़ॉर्म नहीं हूँ, लेकिन हाँ, रन नहीं बन रहे हैं.” बता दें इस सीरीज में अब तक खेली तीन पारियों में सूर्या ने 29 रन बनाए हैं.

लगातार हो रहे हैं फ्लॉप

भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. लंबे समय से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है. इस साल एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या पूरी तरह बेबस नजर आए हैं. उन्होंने पिछली 21 पारियों में केवल 239 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. उनकी यह फॉर्म अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी है.

यह भी पढ़ें: Messi India Tour: 1 करोड़ का हैंडशेक! लियोनेल मेसी के टूर से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली

ज़रूर पढ़ें